कुंवरगांव । आंवला बदायूं मार्ग पर ललेई के पास ट्रक टैंपो की टक्कर में सात लोगों की जानें जाने के बाद जागा प्रशासन ट्रक टैंपो में हुई टक्कर में हुए हादसे में सात लोगों की मौत के बाद सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह वृहस्पतिवार सुबह कुंवर गांव पहुंचे और वहां खड़े टैंपो चालकों को चेताया कि वह अपने अपने टैंपो में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाए नहीं तो छोड़ दें टैंपो बाजी । क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनका ओवरलोडिंग के तहत चालान भी करवाया जाएगा जुर्माना भी वसूला जाएगा।
कल के हादसे के बाद एआरटीओ भी सख्त नजर आए और कुंवरगांव आबला रोड़ पर चैकिंग की जहां टैंपो चालकों में हड़कंप मचा रहा है । सड़क हादसों में डग्गामारी वाहनों की अहम भूमिका रहती है रोड़ पर अधिक संख्या में ऐसे वाहन फर्राटा मारकर दौड़ते है जिनके पास न तो परमिट है न ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस और साथ मे ओवरलोडिंग कुछ ड्राइवर तो ऐसे है जो बगैर शराब के नशे के गाड़ी नही चलाते है।ऐसे लोगो की चेकिंग कर मेडिकल परीक्षण के बाद लाइसेंस निरस्त किये जायें।स्थानीय पुलिस की रहती है मिलीभगतइस संबंध में सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह का कहना है कि कुंवर गांव में टैंपो चालक अधिक संख्या में हैं इसलिए उन्हें चेताया गया है कि वह क्षमता से अधिक सवारी टैंपो में न बैठाए या छोड़ दें टैंपो बाजी नहीं तो की जाएगी कार्यवाही।