बरेली 25 अगस्त 2021। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 27.08.2021 को पूर्वाहन 11ः00 बजे से श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल, मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलायें, बालिकाओं/महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या, भेद-भाव, दुव्र्यवहार के साथ-साथ मानव तस्करी में पड़ने की सम्भावनायें, ऐसे सभी महिलाओं का उनके संरक्षण तथा उन्नयन हेतु आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोडे़ जाने के साथ-साथ जीवन यापन हेतु नवीन अवसर प्रदान किये जाने हेतु व किसी समस्याओं से जोड़े जाने के साथ-साथ जीवन यापन हेतु नवीन अवसर प्रदान किये जाने हेतु व किसी समस्याआंें से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायत हेतु महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन फरीदपुर तहसील सभागार में किया जा रहा है। समस्त बालिकाओं एवं महिलाओं उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी शिकायत का निस्तारण करा सकती हैं। उन्होंने कहा कि दिनांक 27.08.2021 को पूर्वान्ह 11-00 बजे उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना व महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनायें विषयक जागरुकता शिविर कैम्प का आयोजन ब्लाक फरीदपुर में किया जा रहा है। अधिक से अधिक बालक/बालिकायें/महिलायें दिनांक 27.08.2021 को ब्लाक फरीदपुर में आयोजित होने वाले जागरुकता शिविर/कैम्प में पहुंचकर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।