Corona cases increased again in the country, more than 37 thousand new cases…

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान corona virus महामारी के नये मामलों सामने आये है और मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है जबकि राहत की बात यह है कि 34 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में मंगलवार को 61 lakh 90 हजार 930 लोगों को corona के टीके लगाये गये तथा अब तक 59 करोड़ 55 लाख 04 हजार 593 लोगों का vaccination किया जा चुका है।
देश में मंगलवार को 17,92,755 लोगों की corona test की गयी जिसके साथ ही अब तक हुए कुल जांच की संख्या बढ़कर 51 करोड़ 11 लाख 84 हजार 547 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,593 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 हो गया है।इस दौरान 34 हजार 169 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 2,776 बढ़कर तीन लाख 22 हजार 327 पहुंच गये हैं। इस दौरान 648 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,35,758 पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को केवल 354 मरीजों की मौत हुयी थी।

देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़ कर 0.99 फीसदी पहुंच गयी जबकि recovery दर घट कर 97.67 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 173 घटकर 53,260 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,240 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद corona मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,43,034 हो गयी है, जबकि 288 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,355 हो गया है।

By Monika