बरेली : आज दिनांक 24-08-2021 को आयुक्त/अध्यक्ष, बरेली मण्डल/बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली, अधीक्षण अभियन्ता एवं अन्य अभियन्तागण उपस्थित थे। आयुक्त महोदय द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया, जिसमें गंगा इन्कलेव, नर्मदा इन्कलेव, कावेरी इन्कलेव, निधिवन, अटल पथ (45 मीटर चैड़ा रोड), पाॅम स्ट्रीट (सेक्टर-01 एवं 02 के मध्य 30 मीटर चैड़ा मार्ग), मौलश्री स्ट्रीट (24 मीटर चैड़ा मार्ग), निर्माणाधीन प्राधिकरण भवन एवं उसके सम्मुख स्थित 24 मीटर रोड तथा अन्य सेक्टरों का औचक निरीक्षण किया गया।
उपाध्यक्ष द्वारा कार्यो का विस्तृत विवरण एवं मानचित्र पर जानकारी दी गयी। आयुक्त महोदय द्वारा कार्यो की गुणवत्ता पर सन्तोष व्यक्त किया गया एवं कार्यो को यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराये जाने हेतु अधीक्षण अभियन्ता एवं उपस्थित अन्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया। उपाध्यक्ष द्वारा आयुक्त महोदय को यह अवगत कराया गया कि प्राधिकरण द्वारा इस योजना का रख-रखाव किया जा रहा है। अतः आवंटियों से अनुरक्षण शुल्क वसूल किये जाने हेतु प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का अनुरोध किया गया, जिसे आयुक्त महोदय द्वारा स्वीकार करते हुए आगामी बोर्ड बैठक में रखे जाने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त महोदय द्वारा योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 पर विस्तारीकरण पर सहमति व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि यथा सम्भव भूमि को लैण्ड पूलिंग के माध्यम से विकसित किया जाये, जिससे स्थानीय भू-धारकों की भागेदारी सम्भव हो सके और उन्हें शासन की नीति के अनुसार अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।