सहसवान l तहसील क्षेत्र के ग्राम नर्सेना पालपुर में आज रक्षाबंधन के मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी भोले भैया ने दंगल अखाड़े का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर खेल के मैदान में क्रिकेट, कुश्ती, दौड़, कबड्डी, यदि खेलों के लिए करवाया गया वही जीतने वाले विजेताओं के लिए उपहार देकर सम्मानित के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भी भोले भैया ने कहा इस तरह के खेलकूद खेलना भी प्रत्येक बच्चे को बहुत जरूरी है जिससे आगे चलकर इन बच्चों को कामयाबी हासिल हो सके भोले भैया इन खेलों में तो दिलचस्पी रखते ही हैं इसके साथ साथ वो एक गरीबों के मसीहा भी हैं भोले भैया नाम से जाने वाले इनकी पहचान एक भोले डीलर के नाम से भी है जो हमेशा से ही गरीबों की मदद करते हुए आए हैं राशन वितरण के समय अगर किसी व्यक्ति का फिंगर नहीं आ रहा होता है तो उसके लिए अपने पास से राशन भी उपलब्ध करा देते हैं गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले भोले डीलर जनता के काफी हितेषी हैं!