बरेली 23 अगस्त 2021 । राष्ट्रीय लोक अदालत में सर्वाधिक वाद निस्तारित कर उत्तर प्रदेश को नंबर एक बनाने वाले न्यायाधीशगण को लखनऊ के राजभवन में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में यूपी में सर्वाधिक 12 लाख वाद निस्तारित किए गए। राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन द्वारा बरेली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में किये गए अथक परिश्रम और अमूल्य योगदान की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने माननीय जनपद न्यायाधीश बरेली श्रीमती रेणु अग्रवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली का सहृदय आभार व्यक्त करते हुए बताया की माननीय जिला जज के अमूल्य दिशा निर्देशन व मार्ग दर्शन एवं कुशल नेतृत्व से ही जुलाई माह की विगत लोक अदालत के आयोजन ने सफलता प्राप्त की जा सकी है। सचिव द्वारा नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री इफ्तेखार अहमद तथा वरिष्ठ न्यायाधीशगण एवं सभी न्यायिक अधिकारियों के प्रति लोक अदालत को सफल बनाने में दिए गए योगदान हेतु अपना आभार व्यक्त किया और आगामी आयोजित होने वाली लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों से पुनः अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने की आशा की गई। जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल के कुशल दिशा निर्देशन में 10 जुलाई को हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में बरेली जनपद में 17 हजार से अधिक वादों के निस्तारण करते हुए 14 करोड़ से ज्यादा की धनराशि वसूल की गई थी। राजभवन में आयोजित किये गए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन , अति विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी ने करी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण में श्री बृजेश पाठक मंत्री विधि एवं न्याय विभाग उत्तर प्रदेश, माननीय न्यायमूर्ति श्री ऋतु राज अवस्थी वरिष्ठ न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खंडपीठ लखनऊ, माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा उप समिति लखनऊ खंड पीठ लखनऊ, माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्तिगण, श्री अशोक जैन सदस्य सचिव राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव पी के गोयल, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल समेत उत्तर प्रदेश शासन के कई वरिष्ठ आईएएस उपस्थित रहे।