नौतनवा: ई रिक्शा चालकों का एक दल पहले पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा फिर हिंदू युवा वाहिनी के नौतनवा स्थित कार्यालय पहुंचा जहां ई रिक्शा चालकों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा तथा हिंदू युवा वाहिनी के कैंप कार्यालय पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा यह मांग किया कि ई रिक्शा चालकों का उत्पीड़न टेंपो चालकों तथा बस चालको द्वारा किया जा रहा है सोनौली में, चालको को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है उन्हें मारा पीटा जा रहा है जबरिया सवारियों को उतार लिया जा रहा है सामान लेकर सोनौली खनुआ रतनपुर, आदि जगहों पर नहीं जाने दिया जा रहाहै, सोनौली में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से वसूली भी की जाती है ई रिक्शा चालकों की बातों को सुनने के बाद हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने कहा कि इस सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराया जायेगा कि के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा, इस मौके पर चालक संतोष जायसवाल राजू वर्मा तुलसी साहनी मोहनलाल अनिल गौतम शुभम और अजय विष्णु देव प्रदीप नवीन कुमार संदीप अमित अंगद यादव अनंत मद्धेशिया बबलू मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया