सहसवान। मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम घूरनपुर से जरीफ पुर गढ़िया जाने वाला रोड पूरी तरह नालियों के गंदे पानी व किचड़ से भरा हुआ रहता है। जिसमें आने जाने वाले लोगों का निकलना भी दुश्वार हो गया है। वही ग्रामीणों ने बताया चुनाव के टाइम पर बड़े बड़े वादे करने वाले बड़े-बड़े धुरंधर नेता वादा तो कर जाते है। लेकिन इस रोड को बनवाने के लिए अभी तक किसी भी नेता ने जिम्मेदारी नहीं उठाई है।वहीं दूसरी ओर इस रोड की सफाई को लेकर ग्राम प्रधान भी कुंभकरण की नींद सो रहा है।एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन चला रहे है। तो दूसरी तरफ ग्राम प्रधानों द्वारा गंदगी मिशन चलाया जा रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया सालों से इस रोड का यही हाल है। जिसमें बाढ़ खंड गांव का दौरा करने को लेकर जिला अधिकारी से लेकर काफी अधिकारी इस रोड से होकर गुजर जाते है। लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी ने कोई भी संज्ञान लेना उचित नहीं समझा वही छोटे-छोटे बच्चे इस गंदे पानी से होकर गुजरते नजर आते है।जिसमें मासूम बच्चों को बीमारी पनपने का डर लगा रहता है। गंदगी के कारण संक्रमण रोग फैलने का भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया इस गंदे पानी के कारण मच्छर इस कदर पैदा हो गए है। कि लोगों का सोना भी हराम हो गया है। अब देखना यह है। क्या इस रोड के लिए गंदगी से निजात मिलेगी या फिर इसी तरह गंदगी में तब्दील रहेगा तो आने वाला समय ही बताएगा।