बरेली, 21 अगस्त। कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने मुस्कान एक्सप्रेस मोबाइल वैन का शुभारंभ किया तथा इसको मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रबाना किया गया। यह मोबाइल वैन जनपद के समस्त ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर जनसामान्य को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करेगी। प्रदेश में कोविड टीकाकरण तथा कोविड उपयुक्त व्यवहारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अलायंस फॉर इम्यूनाइजेशन, एड्रा एंड हैल्थ (ए.आई.एच.) द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की नई पहल की शुरूआत गई है, जिसमें युनिसेफ का भी सहयोग करेगा। ‘‘मुस्कान एक्सप्रेस‘‘ मोबाइल वैन को कोविड टीकाकरण तथा कोविड प्रोटोकॉल का संदेश देने वाली प्रचार-प्रसार सामग्री से लैस किया गया है जिसमें कोविड किट, पोस्टर, बैनर, लीफलेट, एफ0ए0क्यू0, आडियो विजुअल संदेश शामिल है। ए0आई0एच0 के अनुसार बरेली से शुरू हुई ‘‘मुस्कान एक्सप्रेस‘‘ कार्यक्रम दिसम्बर माह तक चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत बरेली के साथ-साथ संभल, रायबरेली, चित्रकूट, सोनभद्र, ललितपुर, एटा, मुरादाबाद, कासगंज तथा बलरामपुर जनपदों में अगस्त से दिसम्बर माह के बीच माह में 15 दिन गाँव गाँव जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि ‘‘हमने जनपद स्तर पर कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये “मुस्कान एक्सप्रेस” के लिये रूट प्लान बनाया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ये कोशिश रहेगी कि महिलाओं के टीकाकरण के प्रति लोगों को संवेदित किया जाये”। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरपाल सिंह, डॉ सी. पी. सिंह , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर.एन. सिंह, ए.आई.एच से स्टेट कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार तथा डाल चंद युनिसेफ से डीएमसी इरशाद खान, यू.एन.डी.पी. से मोहम्मद अज़ीम उपस्थित रहे।