बरेली 21 अगस्त। मिशन शक्ति के तृतीय चरण के शुभारंभ के अवसर पर बरेली में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। हाल ही में सम्पन्न ओलम्पिक खेलों में बेटियों का प्रदर्शन इसका साक्षात प्रमाण है। उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है।


कार्यक्रम में “मिशन शक्ति फेज-3.0” के शुभारंभ के लखनऊ में आयोजित के मुख्य कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का सजीव प्रसारण किया गया। इस शुभारम्भ कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्री संतोष कुमार गंगवार माननीय सांसद, डॉ.अरूण कुमार मा. नगर विधायक एवं श्रीमती रश्मि पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में श्री अविनाश चंद्र, अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्र, श्री रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र, श्री नितीश कुमार जिलाधिकारी , श्री रोहित सिंह सजवाण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , श्री चन्द्र मोहन गर्ग मुख्य विकास अधिकारी , श्री महेन्द्र सिंह अपर जिलाधिकारी नगर, श्री मदन कुमार नगर मजिस्ट्रेट , डॉ0 अमरकान्त जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री धर्मेन्द्र कुमार जिला पंचायतराज अधिकारी, श्रीमती प्रज्ञा गंगवार मा0 ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज, श्रीमती बृजेश कुमारी मा0 ब्लॉक प्रमुख बिथरीचैनपुर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय सांसद व अन्य सभी मंचासीन अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का पूर्वान्ह में सजीव प्रसारण दिखाया गया। तत्पश्चात उक्त कार्यक्रम में मिशन शक्ति फेज-1 एवं फेज-2 में विभिन्न क्षेत्रों में बढ़-चढकर हिस्सा एवं अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति पुरस्कार हेतु 75 महिलाओं का चयन निम्नांकित क्षेत्रों से किया गया।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से (महिला डॉक्टर एवं नर्स) आदि 10 महिलायें,महिला सुरक्षा क्षेत्र से (महिला पुलिस, पीआरडी) 10 महिलायें,महिला ग्राम प्रधान, सदस्य व नगरीय क्षेत्र के निर्वाचित वार्ड सदस्य महिला-10 महिलायें, बहादुरी एवं शौर्य में विशेष योगदान करने वाले महिलायें-10 महिलायें, स्वरोजगार क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूहों की सदस्य अध्यक्ष, 10 महिलायें, शिक्षा क्षेत्र से बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा-15 महिलायें(प्रत्येक से 05 शिक्षिकायें),आंगनबाड़ी आशाबहुओं में से महिलायें-10 महिलायें,अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाली उत्कृष्ट महिलायें-05 महिलायें। विभिन्न विभागों से चयनित 75 महिलाओं को उनके बेहतर योगदान हेतु शक्ति योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं रक्षा बन्धन के पर्व को देखते हुए रक्षा कवच के रूप में राखी भेंट की गयी।


जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि बेटियों को अपनी प्रतिभा व समाज में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिल रहे है, वह अपनी प्रतिभा के अनुसार शतप्रतिशत प्रदर्शन दिखा रही हैं। समाज के सभी क्षेत्रों में बेटियों एवं महिलायें अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर रही हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रों में सम्मानित की जाने वाली महिलाओं को विभाग के कलैण्डर, शक्ति योद्धा प्रशस्ति पत्र, राखी व मास्क, सूक्ष्म जलपान व लंच दिया गया। मिशन शक्ति फेज-1 व फेज-2 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 75-महिलाओं को राज्य स्तर पर होने वाले शुभारम्भ कार्यक्रम में श्रीमती आनन्दीवेन पटेल मा0 राज्यपाल उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0, श्रीमती स्वाति सिंह मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें प्रदेश में प्रथम स्थान पर श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक, महिला कल्याण बरेली मण्डल बरेली जिला प्रोबेशन अधिकारी को उनके द्वारा मिशन शक्ति फेज-1 व फेज-2 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।