Chitrakoot: Village head and officials diverted all government money by building an incomplete wall in the name of toilet
जहां सरकार प्रधानमंत्री आवास व शौचालय जैसी योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए पानी की तरह करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं वहीं समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी की मनमानी कहर ढा रही है।
आपको बता दें कि पूरा मामला चित्रकूट तहसील माऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडौर मे ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय के नाम पर आ रहे बारह हजार रुपये गरीबों के हाँथो मे न देकर अथवा गरीबों के खाते में न डालकर स्वयं ग्राम प्रधान द्वारा बहुत सारे अधूरे शौचालय का ढाँचा निर्माण करवा के शौचालय का सारा सरकारी पैसा अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके बंदरबांट कर लिया। ग्राम प्रधान के द्वारा सही शौचालय निर्माण न कराने के कारण महिलाओं बच्चों बेटियों बुजुर्गों को शौच क्रिया के लिए आज भी बाहर जाना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला सरकार की अच्छी नीतियों पर ग्राम प्रधान कर्मचारी व अधिकारी पलीता लगाने का लगातार काम कर रहे है.
रिपोर्ट -: ओम प्रकाश की ख़ास रिपोर्ट 6306860370