सहसवान। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए बिसौली तहसील में तैनात एसडीएम महिपाल सिंह को सहसवान तहसील का कार्यभार सौंपा गया है। वही एडीएम ज्योति शर्मा को सहसवान से मुख्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम बनाया दिया गया है ।पूर्व में रहीं एसडीएम ज्योति शर्मा के निर्देशों को लेखपाल एवं सचिव दरकिनार करते हुए नजर आ रहे थे। जिसको लेकर नवनियुक्त महिपाल सिंह बिसौली तहसील से हटाकर सहसवान तहसील का कार्यभार सौंप दिया गया है चार्ज लेते ही एसडीएम महिपाल सिंह ने कहा चकरोड पर अवैध कब्जे, बालू खनन,रोड़ पर अवैध कब्जा, करना गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा, करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन अब देखना यह भी है। की नवनियुक्त एसडीएम महिपाल सिंह के निर्देशों का लेखपाल एवं सचिव कितना पालन करते है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा और एसडीएम महिपाल जनता के बीच में रहकर कितना खरा उतरते हैं यह भी आने वाला समय ही बताएगा।