Due to less space in Dataganj PNB Bank, people were upset due to the scorching heat.
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा दातागंज जिला बदायूं पूर्व में मोहल्ला बुध बाजार वार्ड नंबर 15 में स्थापित थी अभी जल्द में ही ओरिएंटल बैंक के पंजाब नेशनल बैंक में कन्वर्ट हो जाने की वजह से पंजाब नेशनल बैंक मोहल्ला बुध बाजार से अब ओरिएंटल बैंक की विल्डिंग निकट रोडवेज में स्थापित की गई है। अब 2 बैंकों के ग्राहक एक ही बैंक में कन्वर्ट हो जाने से और पहले से ही ओरिएंटल बैंक में कम जगह होने के कारण इस भीषण गर्मी में बैंक के ग्राहकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
ऊपर से बैंक परिसर में ऐ.सी. और पंखा की व्यवस्था बिल्कुल फेल है सभी ऐ.सी. बंद पड़ी है जिस कारण आए दिन दूर दराज से आए ग्राहकों का बेहद गर्मी होने से तबीयत खराब हो जाती है बैंक कर्मचारियों ने बताया की किसी किसी दिन कोई कोई ग्राहक बेहोश भी हो जाता है और किसी किसी का ब्लड प्रेशर लो हो जाने से भी तबीयत खराब हो जाती है जब हमारे पत्रकारों ने शाखा प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया कि कई कई बार ऐ.सी. सही होने को अपने उच्च अधिकारियों को मेल भेज चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है शाखा प्रबंधक ने यह भी कहा अगर कोई घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार उच्च अधिकारी होंगे। शाखा प्रबंधक स्वयं गर्मी में पसीने से तर मिले और ग्राहकों की तो शर्टें पसीने से तर बतर दिखाई दी। बैंक के ग्राहकों से भी बात हुई तो उन्होंने बताया 2 बैंकों का एक हो जाना दोगुने ग्राहकों को छोटी सी जगह में आना काफी मुश्किल हो गया है और 3 महीने से ऐ.सी. बंद पड़े हैं बैंक के अंदर घुसते ही तबीयत खराब होने लगती है और कर्मचारियों को भी काम करने में समस्या उत्पन्न होती है और सिलो काम हो पाता है ग्राहकों ने यह भी कहा कि यदि ऐसी ही स्थिति रही तो इस बैंक से खाता क्लोज करना पड़ेगा। बैंक का यह मंजर देखकर और परेशान ग्राहकों को देख कर लोग हैरान हैं और बैंक की भी काफी बदनामी हो रही है।
दातागंज से मोंटी गुप्ता की रिपोर्ट