बदायूं ।आज दिनांक 18/8/21 को जिलाधिकारी बदायूं महोदया के निर्देशानुसार शहर बदायूं में विशेष बालश्रम अभियान संचालित किया गया जिसमे शहर के विभिन्न मोहल्ले छोटी बड़ी जियारत, उझानी रोड, घंटाघर, काली सड़क, बिसौली रोड, नवादा, कचहरी रोड के हाशिम सर्विस सेंटर, अहमद ट्रेडर्स, करीम सर्विस स्टेशन, गुरु नानक ढाबा, सपरा जनरल स्टोर, सरकार फर्नीचर्स, नंद किशोर तिलकधारी प्रतिष्ठानों में श्रम विभाग, चाइल्डलाईन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा अभियान का संचालन किया गया । टीम ने विभिन्न स्थानों से 9 बालश्रमिकों को कार्य से अवमुक्त करवाया।
अजीत कनौजिया सहायक श्रमायुक्त ने बताया बालश्रम एक सामाजिक अभिशाप है , बच्चों से काम कराने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) 1986, संशोधित 2016 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम के साथ श्री अजीत कनौजिया सहायक श्रमायुक्त, श्री सतेंद्र मिश्रा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ज़ीशान अंसारी तकनीकी रिसोर्स पर्सन, कमल शर्मा जिला समन्वयक चाइल्डलाइन, टीम सदस्य सत्येन्द्र, ए. एच. टी. यू. से उप निरीक्षक माया राम व राम बाबू नागर उपस्थित रहे।