संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी/ कछला
उझानी— नगर के रेलवे रोड स्थित रामलीला के मैदान में नया सप्ताहिक बुध बाज़ार लगाया जा रहा था। इस सप्ताहिक नये बुध बाज़ार में रेडीमेड गारमेंट्स के साथ अन्य विभिन्न प्रकार के सामान की दुकानें सजाकर लगाई जा रही थी।
इस न्यू सप्ताहिक बुध बाज़ार के लगने से नगर के रेडीमेड दुकान बालों की कपड़े की विक्री वहुत ही निम्न स्तर पर पहुंच गई थी।
जिसके कारण व्यापारी वर्ग को अपना धंधा चोपट नजर आने लगा था।
इस सप्ताहिक बुध बाज़ार के विरोध को लेकर नगर के व्यापारियों ने पशिचमी उधोग व्यापार मंडल के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी बदायूं, उपजिलाधिकारी सदर बदायूं, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उझानी, थाना प्रभारी निरीक्षक उझानी, साथ ही अध्यक्ष कामधेनु धर्माथ गौशाला कमेटी के समक्ष ज्ञापन देकर विरोध व्यक्त किया गया था।
नगर के व्यापारियों की इस जटिल समस्या को लेकर आज प्रशासन ने रामलीला मैदान में लगने वाले सप्ताहिक न्यू बुध बाज़ार की अनुमति को निरस्त करते हुए सबंधित ठेकेदार को लिखित सूचना भेजकर अवगत कराया गया।