बरेली 18 अगस्त, 2021ः कोविड 19 की चुनौती को मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सहर्ष स्वीकार किया। इज्जतनगर मंडल केे विभिन्न स्थलों पर कोरोना जांच शिविरों में कुल 10,398 सैम्पल लिए गये जिसमें 855 मामले पाॅजिटिव पाये गये।

कोविड-19 के लिए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में मण्डल चिकित्सालय,इज्जतनगर द्वारा राजकीय चिकित्सालय के सहयोग से अब तक लगभग 22,000 व्यक्तियों को कोविड-19 के बचाव हेतु टीके लगाये जा चुके हैं। मंडल रेलवे चिकित्सालय,इज्जतनगर के कोविड वार्ड में प्रथम वेव में कुल 369 और दूसरे वेव में 253 मरीजोंका इलाज किया गया। मंडल रेलवे चिकित्सालय के कोविड वार्ड हेतु जीवन रक्षक सामग्री जैसे-Oxygen concentration, Mechanical Ventilator, Bipap machine, Multi para monitor, Pulse oximeters, Jumbo oxygen cylinders इत्यादि उपलब्ध कराये गये। साथ ही कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु मंडल रेलवेचिकित्सालय द्वारा 6 प्राइवेट चिकित्सालयों को अनुबन्धित किया गया। चिकित्सालय मेंटीकाकरण अभियान निरंतर जारी है। जहाँ रेल कर्मचारी, उनके परिजन, पेंशनर एवं शहर के नागरिक लाभांवित हो रहे हैं।