बदायूं ।आज दिनांक 16/8/21 को जिलाधिकारी बदायूं महोदया के निर्देशानुसार शहर बदायूं में विशेष बालश्रम अभियान संचालित किया गया जिसमे शहर के विभिन्न मोहल्लों दाता गंज चुंगी, इंदिरा चौक, स्टेशन रोड, बरेली रोड, नवादा, नई सराय के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर श्रम विभाग, चाइल्डलाईन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, यूनिसेफ की संयुक्त टीम द्वारा अभियान का संचालन किया गया । टीम ने विभिन्न स्थानों होटल, ढाबों, मोटर गैराज, मैकेनिक् शॉप पर छापेमारी की व 4 बालश्रमिक मौके पर काम करते हुए रेस्क्यू किए गए।
बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवम तत्पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष कोविड़ टेस्ट वा आयु परीक्षण के लिए प्रस्तुत किया गया।
अजीत कनौजिया सहायक श्रमायुक्त के द्वारा बताया गया बालश्रम एक सामाजिक अभिशाप है , बच्चों से काम कराने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उल्लंघन करने पर 50000/- रुपए जुर्माना व एक वर्ष तक की सजा या दोनो से दण्डित किए जा सकता है।
टीम के साथ श्री अजीत कनौजिया सहायक श्रमायुक्त, श्री सतेंद्र मिश्रा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ज़ीशान अंसारी तकनीकी रिसोर्स पर्सन, नया सवेरा, कमल शर्मा जिला समन्वयक, चाइल्डलाइन, ए. एच.टी.यू. से इंस्पेक्टर अमृत लाल, राहुल यादव, राम बाबू नागर, चाइल्डलाइन से सतेंद्र उपस्थित रहे।