बदायूं।आरिफपुर नवादा के प्रधान महमूद आलम बाबर ने सिविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल संजीव शर्मा और चीफ गेस्ट इतरत जहान के साथ ध्वजारोहण कर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पूरे भारतवर्ष में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा ने कहा हमें स्वतंत्रता का मूल समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए इस मौके पर ग्राम प्रधान सतीश चंद, ने कहा देश में स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है 15 अगस्त 1947 वाले दिन हमें आजादी मिली आपको बता दें कि आजादी आधी रात के समय मिली थी अंग्रेजों के जुल्मों को करीब 200 साल तक झेलने के बाद मिली मुक्ति में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने खून की आहुति दी ऐसे में हर भारतीय के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है लोग स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों द्वारा किए गए अप्रतिम त्याग और बलिदान को याद करते हैं इसीलिए पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है!