सोनौली महराजगंज: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (सीपीएन) द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में गुरुवार को नेपाल के विभिन्न हिस्सों में कुल 127 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। जबरन दुकान बंद करने के आरोप में नेपाल पुलिस ने काठमांडू से 87, भक्तपुर से आठ और तनाहू से 18 और बुटवल से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रूपनदेही जिला समेत पोखरा, नारायण घाट, काठमांडू सहित विभिन्न हिस्सों में वाहनों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। काठमांडू के गोंगबूम में एक टैक्सी में प्रदर्शनकरियों ने बंद के उलंघन का आरोप लगाते हुए उसमें आग लगा दी।बुटवल में प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क पर टायर जलाए हैं। भारी वाहनों को लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया है। जिससे नेपाल के महानगरों तक जाने वाले सभी मार्ग बंद हो गए हैं।

इसी तरह काठमांडू से नारायनगढ़ की ओर जा रहे दो ट्रक और बीरगंज से पोखरा की ओर जा रहे दो ट्रक में तोड़फोड़ की गई।प्रदर्शनकारियों ने ट्रक में तोड़फोड़ करने के साथ ही अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मोटरसाइकिल पर सवार प्रदर्शनकारियों ने भरतपुर महानगर सिटी -1 के भतेरी में व भरतपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी -12 के मिलन चौक पर वाहनों में तोड़फोड़ किया।पुलिस कैंपस एसएसपी अशोक सिंह ने बताया कि अभी तक 127 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो अज्ञात व्यक्तियों ने टैक्सी में आग लगा दी है। मामले की जांच की जा रही है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini