Police encounter with inter-state gang who cheated shopkeepers and robbed them
इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ मे दुकानदारों से ठगी कर चोरी करने वाले अन्तर्जपदीय गिरोह के 04 सदस्यों को 180 किग्रा0 सरसों का तेल, 15 टीन रिफाइन्ड व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार।
जनपद में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना सैफई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ मे दुकानदारों से ठगी कर चोरी करने वाले अन्तर्जपदीय गिरोह के 04 सदस्यों को 180किग्रा0 सरसों का तेल, 15 टीन रिफाइन्ड व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया।
आगामी त्य़ौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग की जा रही रात्रि को थाना सैफई एवं एसओजी इटावा की संयुक्त टीम द्वारा थाना सैफई क्षेत्रांतर्गत हवाई पट्टी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दुकानदारो से ठगी कर परचून का सामान चोरी करने वाला गिरोह लोहिया पुल की तरफ से रूकईया नहर पुलिया होते हुए इटावा की तरफ चोरी का सामान बेचन आ रहा है जिनके पास असलहा भी है।
बता दे सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा रूकईया नहर पुलिया पर पहुॅचकर बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग की जाने लगी। कुछ समय बाद पुलिस टीम को लोहिया पुल की तरफ से 3 चारपहिया वाहन आते दिखाई दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया। अपने आप को पुलिस टीम से घिरता हुआ देखकर गाड़ियों मे सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचा व पिस्टल से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए अभियुक्तों को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों एवं उनके चार पहिया वाहनों की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उनके पास से भारी मात्रा मे सरसों का तेल, रिफाइन्ड, 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 04 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अवैध चाकू व 01 सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सरसों के तेल व रिफाइन्ड के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग परचून की दुकानों से धोखाधड़ी कर सामान चोरी करते है एवं उचित मूल्य व ग्राहक मिलने पर सामान बेचकर पैसा कमाते है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा निम्न धोखाधड़ी एवं चोरी की घटनाऐं कारित करना स्वीकार किया गया-
पुलिस द्वारा की गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद अलीगढ, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, बदायूं, औरैया, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद आदि जनपदों में धोखाधडी एवं चोरी की घटना कारित की गई हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- सुशील कुमार पुत्र स्व0 चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम पैडत थाना एका जनपद फिरोजाबाद।
- सतेंद्र कुमार पुत्र होडिल सिंह निवासी ग्राम ढूंढरी थाना पिलुआ जनपद एटा।
- नीलेश कुमार पुत्र सत्यप्रकाश निवासी भडेरा थाना कोतवाली देेहात जनपद एटा।
- आशीष कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला मनी थाना निधौली कलाॅ जनपद एटा।
- 04 प्लास्टिक केन सरसों तेल (180किग्रा)।
- 06 टीन रिफाइन्ड फार्चून ब्राण्ड।
- 03 टीन रिफाइन्ड रूचि ब्राण्ड।
- 06 टीन रिफाइन्ड राग ब्राण्ड।
- 02 अवैध तमंचा 315 बोर
- 04 अवैध जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस 315 बोर
- 01 अवैध पिस्टल 12 बोर
- 02 जिन्दा कारतूस, 01खोखा कारतूस 12बोर
- 01 अवैध चाकू
- 01 सैमसंग मोबाइल मय सिम उक्त घटनाओं को कारित करने में प्रयुक्त
- 01 वैगनार कार(फर्जी नम्बर प्लेट लगी)
- 01 टाटा नैक्सन कार(फर्जी नम्बर प्लेट लगी)
- 01 मारूति ईको कार(फर्जी नम्बर प्लेट लगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25000/- के पुरूस्कार की घोषणा की गयी है