सहसवान l मामला शाहबाजपुर मोहल्ले शिफा क्लीनिक का है शमीम उर रहमान, पुत्र उमर फारूक, निवासी भवानीपुर खल्ली से करीब 8:00 बजे शिफा क्लीनिक डॉक्टर मुजीब उर रहमान के क्लीनिक से अपनी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर यूपी 24 AD18.10 से दवा लेने के लिए आया था वह क्लीनिक के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके ऊपर दवा लेने के लिए गया उसके बाद जब दवा लेकर वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब हो गई लेकिन हैरान करने वाली बात एक और रही उसकी जगह कोई व्यक्ति दूसरी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर यूपी 24 AAF 45 59 खड़ी थी उसने अपनी मोटरसाइकिल को काफी इधर-उधर तलाशा लेकिन कुछ पता ना चल सका दूसरी मोटरसाइकिल के लिए भी कोई व्यक्ति लेने नहीं आया जिसको लेकर वह खड़ी दूसरी मोटरसाइकिल को अपने साथ लेकर आ गया जिसकी सूचना शमीम उर रहमान ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दे दी जिससे कोई भी व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल का दुरुपयोग ना कर सके! Post Views: 178 Post navigation उझानी पुलिस ने शांतिभंग में 8 को गिरफ्तार कर भेजा जेल सहसवान नेहरू युवा केंद्र अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने समस्त इलाकों में सफाई स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देश!