मैनपुरी। पूरा मामला ब्लॉक बेवर के ग्राम मझोला का है। जहा पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नही चल रही है।जिसके चलते गांव के हर व्यक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कोरोना काल के समय से विद्यालयों के न खुलने से विद्यार्थी घरों पर ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे है। ऐसे में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से न होने के कारण गांव के बच्चों को अपनी ऑनलाइन क्लास करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी शिक्षा से वंचित हो रहे है। बिजली की समस्या को लेकर गांव की जनता कई बार आला अधिकारियों से मिलकर उनको इस समस्या से अवगत करा चुके है। बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी लिखित में भी सूचना दे चुके है।लेकिन बिजली के अधिकारियों का ध्यान उस ओर नही जा रहा है। वह अपने दफ्तरों में आराम से मौज ले रहे है। उन्हें जनता की परेशानी से कोई लेना देना नही है। जबकि जनता भीषण गर्मी में बिना बिजली पानी के कई दिनों जूझ रही है।
इस विषय में हमारे संवाददाता ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से बात की तो उन्होंने बात को घुमाते हुए कह दिया कि मेरे संज्ञान में नहीं है मैं इसकी जानकारी लेकर आपको अवगत करूंगा और जल्द ही आपके क्षेत्र में हो रही समस्या का निस्तारण कराता हु।
मैनपुरी से संवाददाता मुनीश कठेरिया की रिपोर्ट