मुजरिया थाना प्रांगण में त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी मीटिंग का किया गया आयोजन!
थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन क्षेत्रधिकारी प्रेम कुमार थापा की अध्यक्षता में किया गया थाना प्रभारी शैवेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले त्योहारों को लेकर जैसे कि मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, त्योहारों को सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं सभी लोग शांतिपूर्वक अपना अपना त्योहार मनाए कोविड-19 को लेकर इस बार मोहर्रम का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा आने वाले त्योहारों पर सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी सभी त्योहारों को हिंदू मुस्लिम भाई चारे के साथ शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं शराब का सेवन त्योहारों पर बिल्कुल ना करें इसी के साथ साथ क्षेत्र अधिकारी क्षेत्रधिकारी प्रेम कुमार थापा ने कहा सभी लोग बाइक चलाते समय हेलमेट व माक्स का प्रयोग अवश्य करें उन्होंने बताया कि जिले में हर साल सैकड़ों लोगों की जानें यातायात के नियमों का पालन ना करने की वजह से सड़क दुर्घटना में चली जाती हैं इसीलिए बाइक चलाते समय प्रत्येक व्यक्ति को हेलमेट पहनना अति आवश्यक है!
इस मौके पर नगर के सम्मानित लोग सहित थाना कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा!