कुंवर गांव संवाददाता तेजेन्द्र सागर
कुंवरगांव। प्रान्तिय आव्हान पर कांग्रेस ने आज कुवरगांव में आंवला बदायूं मार्ग पर गंज तिराहे से लेकर बिजली घर तक तांगों , बैलगाड़ी में बैठकर दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय भाजपा गद्दी छोड़ो आंदोलन को बदायूँ , दातागंज, शेखुपुर विधानसभा में विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया विरोध मार्च में उपस्थित पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव एवम जोन प्रभारी कुमुद गंगवार ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। किसानों, मजदूरों, युवाओ, महिलाओं के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। भाजपा की नीतियों से जनमानस दुखी है । इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवम जनपद प्रभारी अजय सरस्वत सोनी ने कहा कि धर्म व जाति के नाम पर राजनीति से जनता की पीड़ा शांत नहीं हो सकती। आज अगस्त क्रांति के दीवानों को याद करते हुए कांग्रेस भाजपा गद्दी छोड़ो आंदोलन शुरू किया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में बैठे लोग कुछ असामाजिक तत्वों प्रदेश का माहौल खराब करने में लगे है ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आतिफ खान, शहर अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा अवाम धर्मनिरपेक्ष दलों का साथ दें। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की महंगाई चरम पर है, इसको काबू में करने के लिए भाजपा सरकार को हटाना जरूरी है। विधानसभा प्रभारी रामरतन पटेल, जिला महासचिव बाबू चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर कश्यप, ओमेंद्र शंखधार, ओमेंद्र पाल, वफ़ाती मियां ने कहा कि अब समय आ गया है कि आप अपनी शक्ति दिखा कर भाजपा को सत्ता से हटाएं। धर्म व जाति की राजनीति को विकास की राजनीति से जवाब दिया जाए। जनता का आर्थिक शोषण हो रहा है, इसलिए वोट की ताकत से पुराने दिन वापस लाने हैं, जब महंगाई का इतना कहर नहीं था। कांग्रेस हमेशा जनता के साथ है। इस अवसर पर फरहान हुसैन, अरबाज़ रज़ी, एरज चौधरी, दिनेश, शरद, नुरुल, हाजी तहरुद्दीन, हाफिज, इक्खलास, साजिद अली आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे