मूसाझाग। क्षेत्र के गाँव माली नगला में 6 अगस्त को शिवम और धर्मेंद्र में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था तभी बात बढ़ते देख शिवम अपने घर से तमंचा निकाल कर ले आया और धर्मेंन्द्र के ऊपर फायर करता इससे पहले धर्मेंद्र की नजर शिवम के हाथ मे लगे तमंचे पर पड़ी तो धर्मेंद्र अपनी जान बचाने के भागकर घर मे घुस गया और अपनी जान बचाई तभी धर्मेंद्र ने पी आर वी 1295 पर काल करके सूचना दी कि मेरा सगे भाई शिवम से झगड़ा हो गया है जो मेरे लिए जान से मरमे की नीयत से तमंचा लेकर मुझे दौड़ाया है मैने भागकर घर मे घुस कर अपनी जान बचाई है शिवम के तमंचा लहराने से गांवबकी गलियों में भगदड़ मच गई और जिसकी सूचना पर पी आर वी 1295ओके पर पहुँच गई तो शिवम हाथ मे तमंचा लिए हुए लहराते हुए जिला जिसे पी आर वी पर तैनात पुलिस कर्मियों में आये और थाने में बैठाकर तमंचा थाना पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस ने शिवम से सौदे बाजी करके थाने से छोड़ दिया
जहां एक ओर सरकार अबैध हथियार रखने बालों को जेल भेज रही तो मूसाझाग पुलिस अबैध हथियार रखने बालों को छोड़ रही है।