दिल्ली परिवहन निगम की ये सभी बसें किसान आंदोलन में अलग अलग सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आवाजाही के लिये इस्तेमाल की जा रही हैं. DTC द्वारा बसें दिल्ली पुलिस को ही जारी की जाती हैं.

दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वे डीटीसी की 576 बसों को वापस लौटा दें. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से DTC (दिल्ली परिवहन निगम) को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली पुलिस को मुहैया कराई गयीं बसें लौटाई जायें.

दिल्ली परिवहन निगम की ये सभी बसें किसान आंदोलन में अलग अलग सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आवाजाही के लिये इस्तेमाल की जा रही हैं. DTC द्वारा बसें दिल्ली पुलिस को ही जारी की जाती हैं.

इसके साथ ही परिवहन विभाग ने DTC को निर्देश दिए हैं कि बिना सरकार की अनुमति के दिल्ली पुलिस को बसें नहीं दें. परिवहन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा किसान आंदोलन की शुरुआत के बाद से ही DTC की बसें बड़ी संख्या में इस्तेमाल की जा रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक पूरी दिल्ली की करीब 10% बसें दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में लग जाने से आम यात्रियों की परेशानी और शिकायत बढ़ गयी है. इसलिये कहा जा रहा है कि अगर दिल्ली पुलिस को बसों की ज़रूरत है तो वह कॉन्ट्रेक्ट बसों को हायर करें ना कि DTC बसों को ब्लॉक करें.

गौरतलब है कि किसानों की तरफ से गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान कई सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था. इस दौरान डीटीसी बसों में भी तोड़फोड़ की गई थी.

दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार अपने जवानों को दिल्ली सीमाओं के पास प्रदर्शन स्थल पर पहुंचाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम की बसों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार की तरफ से डीटीसी बसों की वापसी के निर्देश के बाद सवाल उठता है कि कैसे दिल्ली पुलिस अपने जवानों की आवाजाही आसानी से कर पाएगी.

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini