सहसवान/बदायूं – आखिर क्या करना चाहती है सहसवान कोतवाली नगर क्षेत्र की महत्वपूर्ण पुलिस चौकी शाहबाजपुर का स्टाफ बताते चलें सहसवान नगर की सबसे ज्यादा आबादी वाली पुलिस चौकी शाहबाजपुर के कारनामे अजीबोगरीब है बीती रात्रि शराब पीकर दो लोगों में काशी राम कॉलोनी शाहबाजपुर में दो पक्ष आपस में गाली गलौच कर रहे थे जिसकी सूचना किसी ने चौकी पर तैनात कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल रिंकेश, एवं चौकी प्रभारी को दी जिस पर मौके पर पहुंची राहुल रिंकेश ने दोनों लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया जिनका नाम राजू, व आसिफ, बताया जा रहा है लेकिन मजेदार बात यह हुई चौकी पर लाकर आसिफ को तो सांठगांठ कर छोड़ दिया गया लेकिन राजू को कोतवाली सहसवान ले आए और उसे चाकू दिखाकर बंद कर दिया गया और जेल भेज दिया गया यह बात कॉलोनी वालों को हजम नहीं हुई उन्होंने इसकी सूचना नगर के पत्रकारों को दी जिस पर पत्रकारों ने गहनता से जांच की तो पता लगा एक व्यक्ति गरीबी की जिंदगी जी रहा है दूसरा व्यक्ति पैसे में थोड़ा अब्बल दिखाई दिया फिर क्या था पुलिस ने अपना खेल करना शुरू कर दिया जिसका बांट मोटा था उसे आर्थिक समझौता कर चौकी से ही छोड़ दिया गया बात यही नहीं खत्म होती शाहबाजपुर चौकी के आसपास क्षेत्र में लगातार कई चोरियां एवं कूमल आदि लगाकर चोरी हुई उसका तो पुलिस ने आज तक पर्दाफाश नहीं किया जानकारी के लिए इंडियन गैस एजेंसी के बराबर पक्की बनी हुई दुकानों मैं बकरा ईद से 1 दिन पहले चांद मीट शॉप की दुकान में कूमल लगाकर दो बकरे एवं अन्य सामान चुरा लिया जिसकी कीमत एक लाख से अधिक थी इसी तरह दूसरी घटना 04-08 20-21 की है इंडेन गैस एजेंसी के बराबर ओम प्रकाश मछली के थोक विक्रेता है उनकी दुकान के शटर का सब्बल एवं अन्य प्रयोगों के साथ ऊपर उठा दिया गया जिसमें से 3 कार्टून मछली के ले गए जिसकी कीमत लगभग 10,000 थी इसी तरह कई घटनाएं हुई यहां पर सट्टे का कारोबार भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो सट्टे का दूसरे नंबर का खाईबाढ़ पुलिस चौकी से मात्र दूरी पर है वह भी प्रतिदिन लाखों रुपए की सट्टे का कारोबार करता है यही नहीं ग्राम आनंदी आलमपुर के जंगल में जुआ प्रतिदिन होता नजर दिखाई देता है जिस और पुलिस का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिखाई देता इस चौकी पर एक दलाल जो अपने आप को चौकी प्रभारी कहलाने से भी नहीं चूकता उसका कहना है अगर कोई बात है मेरे पास आओ मैं सब कुछ करा दूंगा बरहाल शाहबाजपुर पुलिस चौकी हर मामले को दबाने में ही लगी रहती है आखिर क्यों ना जब मुनाफा मोटा होता है तो मामला रफा-दफा करना ही पड़ता है इसी तरह चौकी इंचार्ज का कहना है की राजू पर कई बार झगड़ा आदि की शिकायतें प्राप्त हुई है मजेदार बात भी है अगर किसी की शिकायतें दर्ज हुई हैं तो उसका उल्लेख किया जाए या फिर उसका चालान उसी धारा में होना चाहिए ना की चाकू लगा कर जेल भेज दिया जाए इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया अगर ऐसा मामला है तो मैं चौकी स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन बात यहीं नहीं खत्म होती इस चौकी पर तैनात राहुल कांस्टेबल जो काफी लंबे समय से तैनात है और उसकी शिकायत कई कोतवाली में आ चुकी हैं कुछ दिनों पूर्व शाहबाजपुर एवं आनंदी आलमपुर से चोरियां की गई मोटरसाइकिल 8 प्राप्त हुई थी जिसमें कई लोग पकड़े गए थे जिसमें चौकी से छोड़ने का आरोप राहुल पर लगा था जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल का हल्का बदलते हुए तीन नंबर पर भेज दिया लेकिन चरण वंदना के बाद 2 दिन बाद दोबारा पुलिस चौकी शाहबाजपुर पर भेज दिया गया आखिर इस कांस्टेबल के हाथ कहां तक है इसका अंदाजा लगाने के लिए सहसवान के लोग जानने के लिए जागरूक है जबकि तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा काफी समय से लंबे जमे हुए पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर करने एवं उन्हें सबक सिखाने के लिए प्रसिद्ध है इस सिपाही का कहना है मुझे आमला के सांसद ने मुझे सहसवान भेजा है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा क्योंकि मैं भी कश्यप हूं और सांसद भी कश्यप हैं वाह रे वाह योगी जी को ताक में रखकर सांसद की तानाशाही दिखाते हुए यह कांस्टेबल भ्रष्टाचार पर पूरी तरह उतारू है और साथ में एक दलाल रखता है जो इसे धन उगाही कर आता है अब देखना है क्या होता है इस योगी सरकार में इन भ्रष्टाचारियों का