Property dealer dies due to electric short while taking bath, chaos””

उत्तरप्रदेश के एटा जिले में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट (करेंट)से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला आज अलीगंज तहसील के गाँव राई में देखने को मिला है जहाँ एक प्रोपर्टी डीलर नहाते समय इलेक्ट्रिक सॉर्ट से मौत हो गयी जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया, मृतक प्रोपर्टी डीलर अलीगंज तहसील के राई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रवेश यादव का भाई बताया जा रहा है,परिजनों को करेंट से मौत होने का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
एटा जिले में प्रोपर्टी डीलर की करंट लगने से मौत हो गई, आपको बता दें ये पूरा मामला एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राई गांव के प्रधान प्रवेश यादव के बड़े भाई उर्वेश यादव के घर मे लगे समर्सिवल से नहाते समय करंट लग गया,जिसकी जानकारी कुछ समय बाद घर मे उर्वेश की माँ को हुई,मां की चीखपुकार सुन गांव के लोग उर्वेश के घर की तरफ दौड़ पड़े,जैसे ही लोगों ने घर मे घुसने की कोशिश की तो घर मे पले पालतू कुत्तों ने लोगों को घर मे घुसने नहीं दिया तो लोगों ने बाहर से ही विधुत तारों को काट दिया, बमुश्किल गांव के लोगों ने उर्वेश को घर से बाहर निकाला और अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे,अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर ने देखने के बाद उर्वेश की मौत की पुष्टि कर दी, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पर बने पोस्टमार्टम ग्रह पर शव भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

मृतक उर्वेश के चाचा ने बताया कि उर्वेश लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर है,गांव घूमने के लिए यहाँ आया हुआ था,सुबह गांव में एक बुजुर्ग प्रभु दयाल शाक्य की मौत हो गयी थी,उनकी अंतिम क्रिया से वापस घर आया और घर में लगी समर से नहाने लगा, किसी तरह समर्सिवल में करंट आ गया जिससे उर्वेश करंट लग गया, जब जानकारी हुई तो बचाने के लिए लोग घर की तरफ भागे तो घर मे पले कुत्तों ने रोक लिया बहुत मुश्किल से तार काट कर लाईट का कनेक्शन काटा अलीगंज आकर उर्वेश की मौत हो गयी।
वही इस मामले में सीएचसी अलीगंज के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ0 शिव ने बताया कि आज एक इलेक्ट्रिक सॉर्ट से पीड़ित आया,जब उसकी जांच की तो ब्रॉड डेड था,मृतक का नाम उर्बेश पुत्र महाराम बताया गया है,पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया पूरी कर पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।

मोबाइल- 09045501111, 07017400063

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini