रिपोटर – सौरभ गुप्ता

सहसवान- दर्जा राज्यमंत्री अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश रूमाना सिद्दीकी एवं उनके पति असद उल्लाह सिद्दीकी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्या सुनने के लिए एक दिवसीय दौरे पर निकली बरेली बदायूं सहसवान में जन समस्याएं सुन अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए आज लगभग 11: बजे के करीब दर्जा राज्य मंत्री सहसवान के शाहबाजपुर चौराहे पर पहुंची यहां पर आदिल सैफी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया उसके बाद दर्जा राज्यमंत्री राय साहब की कोठी बाजार विल्सन गंज पहुंची वहां पर उनका जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया एवं उनके पति असद उल्लाह सिद्दीकी जो 27 वर्ष पहले राय साहब की कोठी में अपने पिता परिवार के साथ रहते थे आज उन्हें पुरानी यादें ताजा कर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा था जो लोग उनके क्लासमेट रहे एवं परिवारिक संबंध रहे उन लोगों से हालचाल पूछा और अपनी पुरानी यादों में खो गए उन्होंने राय साहब परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की और कहा कि आज भी यह परिवार उसी तरह है आज से 27 वर्ष पहले था उसके बाद कमाल फारुख के आवास पर पहुंचे वहां पर भी उनका स्वागत फूल मालाओं से किया गया एवं जलपान कर अल्पसंख्यक आयोग की दर्जा राज्यमंत्री गेस्ट हाउस डाक बंगला पहुंची यहां पर उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों संग चर्चा की एवं उनकी समस्याएं सुनी और अल्पसंख्यक आयोग के अधिकारियों से प्रत्येक समस्या का हल करने के निर्देश दिए उसके बाद दर्जा राज्यमंत्री राय साहब की कोठी पर पहुंचकर भोजन कर लखनऊ के लिए रवाना हो गई इस मौके पर बरेली महानगर के अनीस अंसारी महानगर अध्यक्ष अफजल अंसारी महानगर उपाध्यक्ष अब्दुल करीम महानगर मंत्री इंतजार अंसारी महानगर मंत्री रोशनी खान समाज सेविका शकील अंसारी मंडल महामंत्री रईस अंसारी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ अंसारी एहसान हुसैन फैसल अहमद सहसवान से उपाध्यक्ष आदर्श सक्सेना पीयूष महेश्वरी अबडर शर्मा सलमान हैदर नकवी पुत्तन आजाद चमन मियां अनीस नकवी प्रेम सिंह कश्यप अबीर सक्सेना सौरभ सक्सेना सहित अल्पसंख्यक अधिकारी मौजूद रहे