कई विद्यालयों में स्टाफ मिला नदारद
कुंवरगांव संवाददाता तेजेन्द्र सागर
कुंवरगांव। शुक्रवार को शिक्षा विभाग बरेली की टीम ने सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के लगभग एक दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जहां शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई गाड़ी से शिक्षा विभाग बरेली की टीम सुवह लगभग साढ़े आठ बजे असिर्स संविलियन प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची जहां विद्यालय में ताला लगा हुआ था। जहां पूरा स्टाफ , विपिन , चिरौंजी लाल आदि सहित कोई भी उपस्थित नहीं था ।उसके बाद शिक्षा विभाग की टीम लगभग 8:40 पर यूसुफ नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंची जहां प्राथमिक विद्यालय में केवल एक शिक्षा मित्र इरसाद हुसैनपुर उपस्थित मिले जहां साहयक अध्यापक अंकुर , और अध्यापिका उनकी पत्नी भी अनुपस्थिति थीं। और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक गेंदनलाल ,साहयक अध्यापक उर्मिलेश ,अनवर आदि अध्यापक अनुपस्थिति थे । जहां पूरा विद्यालय केवल एक शिक्षामित्र के सहारे ही चल रहा है ।जहां प्राथमिक विद्यालय की पुरानी विल्डिंग खंडर हो गई है जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।जिसको विभाग के द्वारा अभी तक नहीं ढाया गया है उच्च प्राथमिक विद्यालय में हैंडवाश की भी स्थिति नहीं है जिसकी टोंटी ,पाइप आदि टूटे हुए हैं ।जिसको विद्यालय के स्टाफ द्वारा विभाग को अभी तक अवगत नहीं कराया गया । यूसुफ नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात स्टाफ हमेशा ही समय पर विद्यालय नहीं पहुंचता है ।जिसके बाद टीम को बनगढ़ विद्यालय भी बंद मिला ।जिसके बाद शिक्षा विभाग की टीम गंज गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंची । जहां प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सक्सेना ,साहयक अध्यापिका भावना शर्मा , शिक्षामित्र कुंवर सिंह , शिक्षामित्र सूरजपाल आदि अनुपस्थिति थे । जहां पूरा स्टाफ नदारद था जहां केवल शारदा सहायक अध्यापिका उपस्थित मिली जिन्हें शिक्षा विभाग टीम में शामिल एडी वेसिक ने मौजूद साहयक अध्यापिका को खरी खोटी भी सुनाई ।जिसके बाद उन्होंने विद्यालय में लगे हैंडवाश की स्थिति देखी तो हैंडवाश मौके पर था ही नहीं और न ही विद्यालय में आज तक इंटरलाकिंग कराई गई है । जहां विद्यालय परिसर में बड़ी बड़ी घास भी जमी हुई खड़ी है ।
इस संबंध में बीएसए महेंद्र पाल का कहना है कि अगर एडी बेसिक ने निरीक्षण किया है तो वह कार्यवाही करेंगे अगर कहीं कमियां मिलती है तो मैं स्वयं कार्यवाही करुंगा ।