कुंवरगांव संवाददाता तेजेन्द्र सागर

कुंवरगांव। योगी‌ सरकार ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर सरकारी पैसा पानी की तरह बहा रही है लेकिन जिले से लेकर ब्लाक स्तर पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी इसको पलीता लगाते नजर आ रहे हैं ।वह पंचायत घरों , शौचालयों , के निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग कर गोलमाल करने में लगे हुए हैं 

ऐसा ही एक मामला सलारपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव दुगरैया का सामने आया है जहां गांव में प्रधान द्वारा लगभग 12 लाख 70 हजार रुपए से पंचायत घर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें समाग्री को लेकर अनियमितताएं पाई जा रही है । जहां मौके पर जमा पीला   ईंटें घटिया सामग्री का बखान कर रही हैं । जिसमें डस्ट एवं बालू सीमेंट भी मानक अनुसार नहीं लगाया जा रहा है।

इस सम्बंध खंड विकास अधिकारी राम किशन का कहना है कि जांच के टीम भेज दी गई है अगर निर्माण कार्य में खामियां पाई जाती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।