भ्रष्टाचार के विरुद्ध विकास भवन पर 06 अगस्त 2021 को प्रात: दस बजे सत्याग्रह किया जायेगा।

मांगे :

१- विकास भवन में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत अधिकारियों को हटाया जाए।
२- सभी अधिकारी निर्धारित अवधि में जनता से मिले तथा सी यू जी मोबाईल नम्बर पर नागरिकों से संवाद करें।
३- ठंडे बस्ते में पड़ी घोटालों की जांचे सार्वजनिक कर घोटालेबाजों व जांचो को ठंडे बस्ते में डालने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हों।
४- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा चार का अनुपालन हो।
५- सहकारिता विभाग बदायूं में कार्यरत समस्त जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियो व अन्य कार्मिकों की चल अचल परिसंपत्तियों की जॉच हो।
६- सहकारिता विभाग बदायूं में वर्ष 2019,2020 व 2021 में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त समस्त निस्तारित /अनिस्तारित शिकायतों की सामूहिक जॉच हेतु उच्च स्तरीय जांच समिति गठित हो तथा शिकायतों पर कार्यवाही न करने वाले, गलत आख्या देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हों।
७- मनरेगा के अंतर्गत कृषकों की भूमि पर बलपूर्वक अवैध रूप से कब्जा करने की प्रणाली पर रोक लगे, कृषकों की सहमति अथवा बिना अधिग्रहण किए उनकी भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण न किया जाए।