नई दिल्ली:  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) के एक ठेकेदार ने चार लेन के राजमार्ग खंड के निर्माण में 24 घंटे में 2,580 मीटर लंबी कंक्रीट की सड़क (पीक्यूसी) बिछाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. बीते कुछ सालों में भूतल परिवहन मंत्रालय के प्रोजेक्ट्स में अभूतपूर्व तेजी आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सड़कों का जाल बिछाने समेत मंत्रालय की कई परियोजनाएं सही समय पर पूरी हो रही है.

इसी सिलसिले में केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार एनएचएआई के ठेकेदार ‘पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे परियोजना पर चार लेन के एक खंड पर 2,580 मीटर (करीब 10.32 लेन KM) कंक्रीट सड़क बनाने की शुरुआत एक फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे की थी और अगले दिन सुबह 8 बजे इस लक्ष्य को पूरा कर लिया.’