Sambhal: In order to change the name of the district in UP, now the name of Sambhal can also be changed, there is a talk of recommending to the CM.

यूपी में जिले के नाम बदलने के क्रम में अब संभल का नाम भी आ सकता है माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संभल का नाम बदलकर प्रथ्वीराज नगर या कल्कि नगरी करने की सीएम से सिफारिश करने की बात कही है। आपको बता दें मुरादाबाद की दो और संभल की एक तहसील को मिलाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने भीमनगर नाम से इस जिले का गठन किया था बाद में सपा सरकार ने जिसका नाम संभल कर दिया तमाम अभिलेखों में अब भी जिले का भीमंनगर नाम देखा जा सकता है।
अब देखना ये है कि सीएम योगी आदित्यनाथ नाम परिवर्तन पर क्या संग्यान लेते हैं ?
बताते चलें कि जिले के नाम से पहले जिले के स्थाई मुख्यालय की सबसे पहले जरूरत है बहजोई के अलावा संभल और चंदौसी में अधिकारियों के अस्थाई दफ्तर होने की वजह से आम जनता बहुत परेशान होती है।

संभल से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ अवनीत चौहान की रिपोर्ट

By Monika