बदायूँ।ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र चित्रांश सक्सेना व कुणाल वार्ष्णेय ने 99.4% अंक हासिल कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉप किया आकाँक्षा व सलोनी वर्मा 99 % अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं,आतिफ़ अली रिज़वी 98.8% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे,शृंग मिश्रा व दिव्यांका सिंह 97.6% के साथ चौथे स्थान पर रहे,पाँचवे स्थान पर 96.8% के साथ अंश सक्सेना रहे।कोरोना के चलते इस बार परीक्षा रद्द कर दी गयी थी।बोर्ड के नियमानुसार इस बार यूनिट टेस्ट के 10 अंक अर्धवार्षिक के 30 अंक,प्रीबोर्ड 40 अंक व आंतरिक मूल्यांकन के 20अंक जोड़ कर परीक्षाफल तैय्यार किया गया था।बच्चों के उत्तीण होने पर निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता ने मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दी,इस मौक़े पर प्रधानाचार्य एन॰सी॰पाठक,कोऑर्डिनेटर ऐंजला सोनी,प्रदीप बत्तरा,दुर्गेश झा,मोहीउद्दीन,गौरव गुप्ता,राहुल माहेश्वरी,सूरज सक्सेना,रविकान्त,त्रिवेणी लाल,आर्येंद्र मिश्रा,कौशल वार्ष्णेय,सुवीन सक्सेना,रबीना नसीर,अनुपम प्रकाश वैश्य व मीडिया प्रभारी सैफ़ उद्दीन मौजूद रहे