सहसवान! उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर पर न्याय पंचायत रसूलपुर बेला के विद्यालयों की समीक्षा बैठक हुई | संकुल शिक्षक इकबाल अहमद ने ई-पाठशाला के बारे में बताते हुए कहा कि शासन स्तर से जो ई-कन्टेन्ट मिलता है उसका सरलीकरण कर छात्रों तक पहुँचाना हम सभी शिक्षक साथियों की जिम्मेदारी है इसके लिए व्हाट्सएप पर आए कंटेंट के वीडियो को खोलने, स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने तथा उसको छात्रों तक पहुंचाने की तकनीकी जानकारी दी | इकबाल अहमद ने आगे कहा कि सभी सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक अपने द्वारा भी ई-कन्टेन्ट तैयार कर छात्रों को उपलब्ध कराएंँ और आये और भेजे गये ई कंटेंट का अभिलेखीकरण भी करें |
इसके साथ ही संकुल शिक्षक अजीत सिंह ने कायाकल्प के 19 बिन्दुओं के बारे में लैपटॉप पर सूचना संकलित की तथा असंतृप्त बिन्दुओं को संतृप्त कराने को सचेत किया |
इस अवसर पर संकुल शिक्षक सुनील कुमार सिंह और नरेश पाल तथा प्रधानाध्यापक शैलेंद्र दिवाकर, हरिओम कुमार, त्रिदेव कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रदीप चौहान ,प्रवीण कुमार ,राम कुमार शुक्ला, जितेंद्र कुमार ,सचिन वैश्य, अतुल कुमार वर्मा ,नारायन सिंह , अमित कुमार ,गौरव जायसवाल आदि उपस्थित रहे