3 साल से कार्यरत हैं कांस्टेबल व कुछ दरोगा सहसवान कोतवाली में कप्तान साहब जिनके नहीं हुए अभी तक ट्रांसफर !
सहसवान आपको बताते चलें सहसवान कोतवाली में तीन तीन साल से कार्यरत हैं कुछ कांस्टेबल व दरोगा लेकिन हैरान करने वाली बात एक और भी है जहां एक हल्का ऐसा है जहां 2 साल से ज्यादा हो गए एक ही कांस्टेबल दरोगा जी तैनात हैं आखिर किस का संरक्षण प्राप्त है इस हल्के पर सवाल यह भी उठता है कि सारे हल्के के लोग इधर से उधर कर दिए गए इस हल्के का स्टॉप क्यों नहीं बदला जबकि इस हल्के पर सट्टे का अवैध कारोबार सुल्फा गांजे का अवैध कारोबार गोकशी का कारोबार इसी हल्के पर होते हुए नजर आते हैं और इसी हल्के पर पकड़े जाते हैं जबकि कुछ दिनों पहले एक चीता पर कांस्टेबल की ड्यूटी तैनात थी उस कांस्टेबल के द्वारा कई बार सटोरिए भी पकड़े गए भारी तादाद में सुल्फा गांजा भी पकड़ा गया था वही गोश्त भी पकड़ा गया था वही सारी चीजों पर पूरी तरह लगाम लगती हुई नजर आई लेकिन जब से चीता कांस्टेबल का हल्का चेंज हुआ जब से इन सारी चीजों जमकर बढ़ावा मिल गया इन सारी चीजों को देखते हुए आप खुद अंदाजा लगा लीजिए सांठगांठ के जरिए यह सारे अवैध काम पनप रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोई भी पुलिसकर्मी कोतवाली में तीन साल से ज्यादा कार्यरत नहीं संभाल सकता लेकिन यहां का तो नजारा ही कुछ और है अगर समय रहते इन लोगों के हल्के बदल दिए जाएं तो हो सकता है कि भ्रष्टाचार पर थोड़ी लगाम लग सके थोड़ा संज्ञान लीजिए कप्तान साहब अगर समय रहते हल्के बदल दिए जाएं तो भ्रष्टाचार पर थोड़ी लगाम लग सकती है और जमीनी पकड़ भी कमजोर होती नजर आ सकती है!