खंबे के तारों पर पेड़ों की हरी-भरी डालियां छूने से बड़े हादसे का हो रहा है इंतजाम

बदायूं l यूं तो शहर में ज्यादातर अंडर ग्राउंड केवल का जाल बिछा हुआ है वही कई जगह पर खंभों के द्वारा भी लाइट की जा रही है जिसमें भी इतना जबरदस्त करंट होता है कि छूते ही जान निकल जाती है
अभी कुछ दिनों पहले एक स्कूल टीचर का सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करते समय अंडरग्राउंड की केबल बॉक्स से निकल रहे करंट से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद अंडर ग्राउंड केवल को मौत का केवल कहा जाने लगा था l वहीं जहां खंभों पर तार झूल रहे हैं और उन तारों पर पेड़ों की डॉल लगातार टकरा रही हैं ऐसा ही एक नजारा वाटर वर्क्स रोड स्थित देवनागरी स्कूल के पास गली में एक प्लाट के पास देखने को मिला जिसमें प्लाट के अंदर एक पेड़ की कुछ डाल बिजली के खंभों के तार के सहारे बेल की तरह पड़ी हुई है जिससे पेड़ में तो करंट आ ही रहा होगा पेड़ के सहारे ही प्लाट की दीवार बारिश की वजह से भीगी हुई है ऊपर से नीचे तक गीला होने की वजह से करंट धारा प्रवाह जमीन तक में आ रहा हैl अगर जाने अनजाने वहां पर किसी ने पेड़ छू लिया या दीवार छू ले तो शहर में एक दूसरा बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी शायद बिजली विभाग इसी बात का इंतजार कर रहा है ऐसे ही कई पेड़ बिजली के तारों को आवास विकास एलआईसी रोड पर भी छू रहे हैं अगर इन पेड़ों की कटाई छटाई इन तारों से नहीं की गई तो शहर में कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है