कुंवरगांव संवाददाता तेजेंदर सागर

कुंवरगांव ।भारत सरकार वैसे तो गरीब हित में कार्य कर रही है जहां शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है ।लेकिन ग्राम स्तर पर प्रधान से लेकर उच्च अधिकारियों की मनमानी के चलते अभी भी गरीब आदमी लाभ लेने से बंचित बचा हुआ है ।
ऐसा ही एक मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बनगढ़ का सामने आया है। जहां दर्शन पुत्र देवीदास का मकान बारिश होने के कारण भर-भराकर गिर गया । जहां गांव में पिछली पूरी पंचवर्षीय निकल गई और गरीब परिवार प्रधान व उच्च अधिकारियों से आवास के लिए मिन्नतें करता रहा लेकिन उसको एक पक्की छत नसीब नहीं हो पाई ।जिसके बाद अब पंचायती चुनाव भी संपन्न हो गया । लेकिन उसको आज तक आवास नहीं मिल पाया ।जून का महीना शुरू होते ही बारिश शुरू हो गई । जिसमें शुक्रवार को हुई बारिश में उसके कच्चे मकान की छत भर-भराकर गिर गई जिस कारण उसके लिए अब सिर छुपाने के लिए भी कोई ठिकाना नहीं बचा ।गांव का गांव दर्शन पुत्र देवीदास वहुत ही अत्यंत गरीब व्यक्ति है वह मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण पोषण करता है । कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण उसके छोटे छोटे बच्चों के लिए खतरा बना हुआ जिसके एक हिस्से की छत भर-भराकर गिर चुकी है ।