Badaun: 9-year-old Shivam, who played the role of Shaheed Bhagat Singh, died due to hanging

UP के badaun जिले में कुछ बच्चे 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे. बच्चों में कोई शहीद भगत सिंह बना था तो कोई सुखदेव और राजगुरु. इन क्रांतिकारी वीरों का किरदार निभाते हुए एक ऐसी दुखद घटना हो गई जिसके बाद एक घर में मातम पसर गया है.दरअसल दिल दहला देने वाला ये मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बावट गांव का है. 9 साल का शिवम अपने दोस्तों क साथ 15August को लेकर तैयारी कर रहा था. उसके माता-पिता खेतों में काम से गए थे. शिवम भगत सिंह का रोल प्ले कर रहा था जबकि उसके दोस्त राजगुरु और सुखदेव का. इस घटना के बाद मासूम के माता-पिता की मानो दुनिया ही उजड़ गई. परिजनों ने अपने लाल का post mortem कराए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
प्ले के दौरान शिवम स्टूल के सहारे खड़ा हो गया और एक फंदा बनाकर अपने गले में डाल दिया. तभी अचानक स्टूल पर से उसका पैर फिसल गया और वह रस्सी में लटक गया, जिसके बाद साथ खेल रहे बच्चे घबरा गए और वहां से भाग गए. कुछ देर बाद जब शिवम की मां आरती घर वापस आई तो उसकी चीखें निकल गई. शिवम की मां और मोहल्ले वासियों ने खेत पर काम कर रहे उसके पिता को बुलाया और फांसी के फंदे से नीचे उतारा. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना करे बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है.

By Monika