Strict instructions of Yogi government regarding illegal liquor, strict action will be taken on the culprits
अवैध शराब के कारण बीते दिनों हुए कई घटनाओं को लेकर सरकार ने सख्ती बरतने के नए निर्देश दिए है . सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी पुलिस को निर्देश भी जारी किया गया है.
दरअसल सीएम योगी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रदेश में अवैध शराब बनाने, क्रय-विक्रय की एक भी घटना घटित न हो. योगी ने पुलिस को अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारने को भी कहा है. उन्होंने पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस से कहा गया कि वे जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
साथ ही अवैध शराब को लेकर यूपी सरकार तेजी से कार्रवाई कर रही है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने छापेमारी में 31 हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद की है. इसके अलावा सैकड़ों कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस दौरान पुलिस ने 942 मुकदमें भी दर्ज किए हैं.