सहसवान! मामला सहसवान के मोहल्ला मोहीद्दीनपुर जाने वाले रोड रोड का है जहां काजी मोहल्ले से लेकर मोहीउद्दीनपुर तक रोड पढ़ने का टेंडर पास हुआ है लेकिन धीमी गति के कार्य चलने के कारण 6 महीने से रोड अब तक नहीं बन पाया है वही बारिश हो जाने के कारण सैकड़ों की तादाद में निकलने वाले लोगों का निकलना भी दुश्वार हो गया है वही टूटी रोड होने के कारण लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं आपको बताते चलें अव से कुछ दिन पहले इसी रोड पर बाइक फिसल जाने से एक व्यक्ति का हाथ फैक्चर हो गया था वही दूसरे व्यक्ति का साइकिल का चिमटा टूट जाने से मुंह पर काफी गंभीर चोट आई थी लेकिन लापरवाही के चलते रोड का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है 1 दिन काम करा दिया जाता है तो 5 दिन के लिए रोड पर काम रोक दिया जाता है क्या इसी तरीके से रोड का निर्माण कराया जाएगा या फिर सड़क निर्माण तेजी से कराया जाएगा अगर इसी तरीके से चलता रहा तो कम से कम सड़क बनने में दो साल लगना निश्चित है वही लोगों ने मांग की है कि सड़क निर्माण तेजी के साथ कराया जाए जिससे आने जाने वाले लोग सड़क हादसे का शिकार ना बने!