Recruitment of Data Entry Operator for 58 thousand posts in UP

UP में सभी 58,189 ग्राम पंचायतों पर सरकार भर्ती निकालने जा रही है. इन पदों पर पंचायत सहायक या Data Entry Operator की भर्ती की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया 40 दिन में पूरी कर ली जाएगी
दरअसल, प्रदेश की सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में नौकरी निकाली गई हैं. प्रदेश में जितनी पंचायतें हैं उनमें उतने ही पंचायत सहायक या Data Entry Operator की नियुक्ति की जाएगी. 2 अगस्त से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सरकार की तैयारी भर्ती प्रक्रिया को 40 दिनों में पूरा करने की है.

जानकारी

पंचायत सहायक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच जारी होगी
आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 2 अगस्त से 17 अगस्त तक रहेगी
जमा आवेदन पत्र ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराने का काम 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया जाएगा
merit list तैयार करने का काम 24 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा.
डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा
समिति 1 सितंबर से 7 सितंबर के बीच परीक्षण करेगी
ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच जारी कर दिया जाएगा
पंचायत सहायकों को 6 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा

कुछ अहम जानकारी

10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी
कार्यकाल की अवधि 1 वर्ष होगी
आवेदन करने वाले की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक हो सकती है
उसी ग्राम पंचायत से निवासी होना जरूरी है जहां आवेदक अप्लाई कर रहा है

इसके अलावा इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का वही नियम लागू होगा जो पंचायत चुनाव में उस ग्राम पंचायत के लिए लागू था.

By Monika

Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand