बदायूं l आर्य समाज का मधुबन कॉलोनी स्थित मंदिर में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत यज्ञ और सत्संग शिविर कार्यालय में संपन्न हुआ l जिसमें पुरोहित पंडित चंद्रभान शर्मा ने देवयज्ञ संपन्न करवाते हुए कई वेदमंत्रों का भावार्थ स्पष्ट किया l श्रावण मास के बारे में भी उन्होंने सत्संग के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा श्रावण का अर्थ होता है सुनना इसलिए श्रावण मास में यज्ञ हवन करने के साथ-साथ प्रभु का सत्संग यज्ञ और भजन के माध्यम से नित्य रोज करना चाहिए l इस मौके पर श्रोताओं की मांग पर बहुत ही अच्छी आवाज में प्रभु भक्ति का भजन सुनायाl
इस मौके पर हरिओम वर्मा ने एक दृष्टांत सुनाते हुए कहा कि जब माता के उदर में नोवे मास प्रारंभ होता है उस समय जीव स्मरण करता है मैं बार-बार जन्मा , मरा अनेक माताओं के स्तन से दूध पिया परिवार के लिए अच्छे बुरे कर्म किए l वे सब एक साथ छोड़कर चले गए l अब मैं अकेले ही मांस रक्त में लिपटे हुए डूब रहा हूं l निकलने का कोई मार्ग दिखाई नहीं दे रहा है l हे प्रभु मैंने जो कुछ किया था, उसे भोग रहा हूं l अब मैंने समझा कि सांसारिक पदार्थों में सुख कहां है आनंद का जो स्रोत है, वह तो मुझे आप से ही मिलना संभव है l यह जो जगत दिखाई दे रहा है वह सब उस परमपिता परमात्मा की रचना है वह प्रभु सब में अंतर्यामी व्याप्त है वह जब भी अपनी शक्ति को खींच लेता है उसी समय प्रलय ,महाप्रलय हो जाया करती हैं l वह ही स्वामी जीवो के भोग ब अपवर्ग के लिए यह संसार है l जीव को उसमें भोग का अधिकार है हे जीव तू उस प्रभु के दिए हुए पदार्थों में लालच ना कर यह पुत्र दारा लक्ष्मी तेरी नहीं है l उसके लिए क्यों मारा मारा फिरता है आंसू बहाता है l
जिस प्रकार एक विद्यालय का अध्यापक विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहा हैl विद्यालय के सभी पदार्थों का उपभोग कर रहा है परंतु जैसे ही विद्यालय का समय समाप्त होता है सभी सामान छोड़कर चला आता है उसे कोई दुख नहीं होता क्योंकि उसे विद्यालय के वस्तुओं से ममत्त्व नहीं ऐसे ही जीव आत्मा को सांसारिक पदार्थों में आसक्ति नहीं होने से दुख नहीं होता l
यज्ञ और सत्संग कार्यक्रम के दौरान नगर में वेद प्रचार अभियान छेड़ने के संबंध में विचार विमर्श हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज के कोषाध्यक्ष विपिन जौहरी ने एवं संचालन मंत्री भूपेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ने किया l
इस मौके पर सत्संग में सुरेंद्र कुमार, मुकुल चतुर्वेदी, हर्ष चतुर्वेदी, रिद्धि चतुर्वेदी ,दीपक सक्सेना, अमन सक्सैना, डॉ अवधेश सिंह ,श्री राम प्रसाद, गोपाल शर्मा, रजनीश कुमार सक्सेना, हरिओम वर्मा, चंद्रभान शर्मा, विवेक सक्सेना, विपिन कुमार रस्तोगी, वीरपाल सिंह ,कृष्ण पाल सिंह, विकास बाबू आर्य, उमंग सक्सेना विवेक जौहरी, राजीव कुमार गुप्ता ,विपिन जौहरी, भूपेंद्र पाल सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे l
बदायूं से संवाददाता विकास बाबू आर्य की रिपोर्ट