सहसवान! सहसवान कोविड-19 के चलते बच्चों को प्रमोट करने का आदेश डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश के बच्चों को वीडियो कॉल द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में किया गया था लेकिन सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान द्वारा बच्चों को फेल करने का मामला सामने आया है बताते चलें प्रमोद इंटर कॉलेज के छात्रों ने आरोप लगाया है की कक्षा 9 एवं 11 के छात्रों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सहसवान के नाम दिया है आज उप जिलाधिकारी अवकाश पर होने के कारण रजिस्ट्रार कानूनगो सतीश चंद्र शर्मा को दिया जिसमें लिखा है समस्त छात्र प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान के कक्षा 9 व 11 के छात्र हैं उत्तर प्रदेश शासन की मशां अनुरूप छात्रों को कोविड-19 के चलते प्रमोट करने को कहा गया था जबकि प्रमोट इंटर कॉलेज के प्रबंध तंत्र ने मिलकर कुछ छात्रों को तो प्रमोट कर दिया और कुछ छात्रों को फेल कर दिया गया जो छात्र अध्यापकों से कोचिंग नहीं पढ़ते थे उनको फेल कर दिया गया छात्रों ने आरोप लगाया है इंटर कॉलेज में छात्रों पर काफी दबाव बनाया जाता है और इसी के चलते कक्षा 11 एवं नो के छात्रों को फेल किया गया कक्षा 9 में करीब 4 दर्जन से अधिक बच्चों को फेल किया गया इंग्लिश मीडियम कक्षा 11 में 3 माह के ₹750 तथा कक्षा 9 में ₹650 लिए जाते हैं वार्षिक परीक्षा विद्यार्थियों ने दी थी छात्रों ने आरोप लगाया की अध्यापक नितिन माहेश्वरी व अमित कुदेशिया प्रभा शंकर आशीष कुमार सक्सेना विनय कुमार जैन ने फीस वसूली की थी उक्त अध्यापक गण सौ सौ बच्चों के कोविड-19 में अवैध कोचिंग ट्यूशन पढ़ाते थे वहीं विद्यार्थियों ने कहा अध्यापकों द्वारा हमें धमकी भी दी जाती थी कि अगर ट्यूशन नहीं पढ़ोगे तो फेल कर दिए जाओगे वही बच्चों ने कहा अध्यापकों द्वारा छात्रों को प्रैक्टिकल में फेल करना व मानसिक उत्पीड़न करना आम बात हो गई है छात्रों को किस नियम के तहत फेल किया गया है इस बात को लेकर छात्र काफी मायूस नजर आ रहे हैं दूसरी ओर यह भी सवालिया प्रश्न है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन के तहत किसी भी कोचिंग संस्थान को खोलने की अनुमति नहीं दी है उसके बावजूद भी सहसवान क्षेत्र में धड़ल्ले से ट्यूशन खोर शिक्षक बच्चों को कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए बेच लगाकर ट्यूशन खोरी कर रहे हैं ज्ञापन देने वालों में मसूद नाजिम,उजेर,विपुल,उमेश,साहिल,अभय,राजू यादव,अमन,शोभित,सलीम,सुमित सहित 4 दर्जन से अधिक छात्र मौजूद