बदायूं । उत्तर प्रदेश में पात्र 15 करोड़ पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पर माह मई से नंबर तक निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है । जिसके वितरण के लिए कोई किसी प्रकार की असुविधा राशन कार्ड धारक को न हो इसको ध्यान में रखते हुय केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए खाद्यान बैग में भरकर वितरण किये जा रहें हैं ।

जहां आज दिन शनिबार को जगत ब्लाक के ग्राम रसूलपुर बिलहरी के कोटेदार रेखा देवी के यहां सदर पूर्ति निरीक्षक धीरज कुमार गुप्ता की मौजूदगी में माननीय शेखुपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य उर्फ पप्पू भैया नेतृत्व में निशुल्क राशन वितरण का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए पात्र लाभार्थियों को वैग भरकर निशुल्क खाद्यान्न दिया गया । जहां माननीय विधायक जी ने मंच का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस समय पिछले साल कोराना काल से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को निशुल्क राशन वितरण कर रही है जिसका सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ भी शत प्रतिशत मिल रहा है।जिसके बाद उन्होंने ग्राम बासियों से संबाद भी किया और किसी भी प्रकार की होने बाली समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहने का आस्वाशन भी दिय।सदर तहसील पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता ने क्षेत्र में होने बाली राशन सम्बन्धित समस्याओ को तत्काल प्रभाव से निपटाने के लिए कहा । राशन वितरण में होने बाली समस्याओ से जब भी कोई उचित दर विक्रेता सदर पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता को अबगत कराता है तो बह तत्काल प्रभाव के साथ उस समस्या का समाधान कराते है जिससे राशन वितरण में कोई समस्या न हो। जहां उन्होंने मौके पर अन्य कोटेदारों को भी समझाते हुए कहा कि क्षेत्र राशन का वितरण ठीक प्रकार से करने के निर्देश दिए कि किसी कोटेदार की कोई शिकायत नहीं आए । जहां उन्होंने गांव के लोगों से यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति जो पात्र की श्रेणी में आता है और उसका कार्ड नहीं बना है तो वह अपना कार्ड आनलाइन करवा कर सचिव या कोटेदार को दे दें उसका राशनकार्ड का तत्काल बनावाया जाएगा । और अगर कोई अपात्र व्यक्ति निशुल्क राशन का लाभ ले रहा है तो वह अपना राशनकार्ड अवश्य सरेंडर कर दें ।जहां मौके पर माननीय विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ,सदर पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता , कोटेदार रिंकू , कोटेदार विनोद यादव , कोटेदार धर्मेंद्र ,आदि लोग मौजूद रहे ।