Sambhal: Accusing parents, doing recovery in the name of studies

जनपद संभल स्कुल प्र्बन्धनों की फीस को लेकर अभिभावको की जेब पर डांका डाला जा रहा है कोरोनाकाल में ऑन लाइन पढ़ाई कराने पर भी अभिभावको से बसूल रहे है स्कूल मेंटिनेंस के नाम पर फीस गुस्साए अभिभावको ने SDM से की शिकायत दिया ज्ञापन ।

दरसल मामला संभल के चन्दौसी OPGM स्कूल का है अभिभावको का स्कूल प्रबंधन पर आरोप हे की उनसे स्कूल गलत तरीके से फीस की बसूली कर रहा है जबकि बच्चे ओनलाइन पढ़ाई करते है उनका कहना है की स्कूल प्रबंधन उनसे हर महा फीस के अतिरिक्त 4 हजार 500 रूपये हर बच्चे के हिसाब से ज़्यादा यह कह कर ले रहा है की स्कूल में पंखे डीजल स्कूल की साफ़ सफाई,स्कुल का मेंटिनेंस इंटरनेट की सुबिधा दे रहे है बही अभिभावक कह रहे है की जब हमारा बच्चा कोरोना के चलते स्कूल ही नहीं जाते तो हम स्कूल को मेंटिनेंस फीस क्यों भरे इसी बात को लेकर गुस्सए बच्चो के अभिभाबको ने SDM चन्दौसी को ज्ञापन सौपा है और OPGM स्कूल पर कार्यबाही की मांग की है ।

संभल से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

By Monika