कुंवरगांव संवाददाता तेजेन्द्र सागर
कुंवरगांव । उत्तर प्रदेश के पात्र 15 करोड़ कार्डधारकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 आच्छादित अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्ड से सम्बंध से यूनिट पर माह मई से नंबर तक निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है ।
जहां आज दिन शुक्रवार को सलारपुर ब्लाक के यूसुफ नगर कोटेदार पुष्पा देवी के यहां सदर पूर्ति निरीक्षक धीरज कुमार गुप्ता की मौजूदगी में माननीय नगर विकास राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता ने निशुल्क राशन वितरण का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए पात्र लाभार्थियों को वैग में निशुल्क
खाद्यान्न भरकर दिया गया । जहां माननीय मंत्री जी ने मंच का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस समय पिछले साल कोराना काल से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को निशुल्क राशन वितरण कर रही है जिसका सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ लेना चाहिए।जिसके बाद उन्होंने मंत्र का जाप करते हुए कहा कि अच्छा सोचो अच्छा होगा ,आज नहीं तो कल होगा । जिसमें सदर पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता का पूर्ण सहयोग रहा । और जब से पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता क्षेत्र में आए हैं तब से राशन वितरण प्रणाली में सुधार हुआ है। जहां उन्होंने मौके पर अन्य कोटेदारों को भी समझाते हुए कहा कि क्षेत्र राशन का वितरण ठीक प्रकार करें किसी की कोई शिकायत नहीं आए । जहां मौके पर माननीय नगर विकास राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता ,सदर पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता , थाना प्रभारी कुंवर गांव रविकरन सिंह ,मय फोर्स के , कोटेदार असिर्स दुर्गपाल , मंडल उपाध्यक्ष हरवंश शाक्य, भटौली कोटेदार धर्मेंद्र ,आदि लोग मौजूद रहे ।