कुंवर गांव । मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव गंज का है जहां निवासी अहिवरन पुत्र शंकरलाल ने थाने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में उसकी जगह पर एक काफी पुराना एक देवता का थान बना हुआ है जिसके पास हमने अपनी जगह छोड़ रखी थी जिसके बाद अहिवरन अपनी ननिहाल में रहने लगा जहां गांव के ही कुछ दबंगों ने मौका पाकर देवस्थान को घेरे में लेकर कब्जा करना शुरू कर दिया जहां अहिवरन ने रविवार को थाने में तहरीर देकर बताया है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग गांव में बने प्राचीन एक देवता के थान को घेरे में लेकर निर्माण कर रहे हैं । जहां गांव के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अहिवरन के पूर्वजों ने अपनी जगह पर एक देवस्थान बनवाया था जिसके बाद पूर्वज गुजर जाने के बाद अहिवरन अपनी ननिहाल में रहने लगा जिसके बाद अहिवरन को रविवार को जब देवस्थान पर अबैध निर्माण होने की सूचना मिली तो अहिवरन ने गांव पहुंच कर देवस्थान पर हो रहे निर्माण का विरोध किया तभी दबंग मारपीट करने को आमादा हो गए । जिसके बाद अहिवरन ने थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ तहरीर दी ।जहां सोमवार को मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने देवस्थान पर हो रहे निर्माण को रूकवा दिया फिलहाल निर्माण को रूकवा दिया लेकिन दबंगों ने देवस्थान से अभी कब्जे को नहीं हटाया है जिसके अहिवरन के परिवार में रोष प्रकट है ।
इस संबंध में हल्का इंचार्ज श्यामवीर का कहना कि गांव में बना देवस्थान सार्वजनिक है गलत तरीके से निर्माण किया जा रहा था मैं मौके पर गया था वहां कोई मिला नहीं निर्माण कार्य पहले ही रुकवा दिया गया है ।