कुंवर गांव । विकासखंड सलारपुर में रहे भ्रष्ट सचिव केशव भारती ने दर्जन भर ग्राम पंचायतों में हुए पंचायत घर शौचालयों के निर्माण में घोटाला कर डाला ।जिसका खामियाजा आज गांव में हुए नवनिर्वाचित प्रधान व नए सचिव को झेलना पड़ रहा है और उसी निर्माण पर मरम्मत कार्य करा कर दबाया जा रहा है ।ऐसा ही एक मामला ब्लाक क्षेत्र के गांव मढ़िया भांसी का सामने आया है जहां शौचालय के निर्माण को हुए अभी छः माह भी नहीं हुए कि मरम्मत कराने की नौवत आ गई ।जिसके निर्माण में जमकर घोटाला किया गया घटिया सामग्री लगाई गई जिससे उसकी दीवारों में दरारें पड़ गई ,लैंटर टपक निकला । जहां घोटाले की पोल तब खुली जब लखनऊ की टीम ने गांव गांव जाकर शौचालय के निर्माण जांच की । जहां मढ़िया भांसी में बने शौचालय में भी अनियमितता पाई गई ।जिसको अब ब्लाक स्तर से लेकर नवनिर्वाचित प्रधान व नए सचिव प्रवीन सक्सेना उसको दबाने में लगे हुए हैं। और भ्रष्ट सचिव दूसरे ब्लाक में जाकर बल्ले बल्ले कर रहा है ।दो ग्राम पंचायतों में हुए घोटाले को लेकर डीपीआरओ ने सचिव पर लगभग नौ लाख रुपए की रिकवरी तो निकाल दी लेकिन वह कागजों में ही सिमट कर रह गई ।अभी तक सचिव से कोई रिकवरी नहीं हो सकी ।इस संबंध में डीपीआरओ सरनजीत कौर का कहना है कि सचिव पर रिकवरी के मामले में बीडीओ सलारपुर के लिए पत्र भेज दिया है वह सचिव से रिकवरी कराएंगे ।इस संबंध में बीडीओ सलारपुर रामकिशन का कहना है कि हमारे यहां से सचिव का स्थानांतरण हो गया है आगे की कार्यवाही दहंगवा बीडीओ साहब करेंगे उनके यहां से सचिव के वेतन से रिकवरी की जाएगी ।